वंचित समाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉक्टर शेख ने कहा की एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब असदुद्दीन ओवैसी पर जो जानलेवा हमला हुआ है उसका हम कड़ा विरोध करते हैं यह हमला ओवैसी पर नहीं देश में चल रही मुस्लिम पार्टियों पर है और नफरत ही लोग मुस्लिम कयादत वाली पार्टियों को खत्म करना चाहते हैं मुसलमानों की आवाज को दबाना चाहते हैं हम चाहते हैं की ओवैसी पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज हो और उन पर कठिन से कठिन कार्रवाई हो और सख्त सख्त सजा जल्द से जल्द मिलनी चाहिए और यह भी मांग करता हूं की यह भी जांच होनी चाहिए कि उनके पीछे किन का हाथ है किन लोगों ने इन को प्रेरित किया और यह लोग किन के संपर्क में थे ना करें डॉ शेख ने कहा यह सब धर्म संसद में जो नफरत फैलाई थी उसी नफरत का नतीजा है मैं नौजवानों से अपील करना चाहता हूं की यह सब राजनीति खेल चल रहा है आप हिंदू मुस्लिम इस राजनीति के चक्कर में अपने भाईचारे को खराब ना करें उधर श्री शेख ने कहा की योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं लेकिन हर सभा में हिंदू मुस्लिम के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं है अभी हाल ही में लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक प्रधान की हत्या हुई थी और हत्या पर श्री योगी ने कहा की हमलावर और हत्यारे मेवात से आए थे मैं मई में सारी गर्मी निकाल दूंगा मैं योगी से अपील करना चाहता हूं की अब जो दोषी पकड़े गए हैं उनकी गर्मी निकाल कर दिखाएं श्री शेख ने कहा यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता विकास के लिए तरक्की के लिए नौकरी पाने के लिए और चारों वर्गों को आबादी के अनुपात में से जारी पाने के लिए वोट करें जनता ना कि धर्म वाद जातिवाद के चक्कर में अपराधियों और गुंडों को वोट ना करें आज देश के नौजवानों को समझना होगा
ओवैसी के हमलावरों पर यूएपीए लगना जरूरी डॉक्टर शेख..
