बांका के युवा पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा की टीम इतनी सशक्त है कि परिंदे भी पर नही मार सकते हैं । गलती से परिंदे घुस भी जाते हैं तो तीन जवाज़ एस० डी० पी० ओ०, बांका सदर के बिपिन बिहारी, बेलहर के राजकिशोर कुमार एवं बॉउसी की अर्चना कुमारी की टीम काफी चुस्त व दुरुस्त है।जब टीम ऐसा है तो अनुमान लगा सकते है कि टीम के कप्तान कैसे होंगे। आज झारखंड के बॉर्डर दर्दमारा के पास से शराब के साथ दो तस्कर बांका जिले मे प्रवेश कर गया। लेकिन अपने आपको बचा नही पाया। चांदन थाना क्षेत्र मे वाहन जाँच के क्रम मे JH15AF – 2971 नम्बर का टाटा पिकप का जब जाँच किया तो उक्त वाहन मे रॉयल स्टेज कंपनी का लगभग 329 लीटर विदेशी शराब जिसका बाजार मूल्य 3 लाख 29 हजार है। चांदन पुलिस ने तस्कर के रूप मे 29 वर्षीय चालक बबलू कुमार यादव पिता स्वर्गीय संतु यादव एवं 21 वर्षीय उप चालक मनीष यादव पिता प्रेम यादव दोनो तस्कर झारखंड के देवघर जिला के सारवां थाना अंतर्गत निवासी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
