सहारनपुर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष भिड़े लाठी डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या आधा दर्जन…

सहारनपुर के नानौता क्षेत्र के गांव ढाकादेई में दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया। उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि देर शाम को गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार तथा लाठी डंडे चल गए। एक पक्ष के बिंदराज पुत्र लोतीराम उम्र 26 वर्ष सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहा से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में बिंदराज ने दम तोड़ दिया। खूनी संघर्ष की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर, गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। उसमे एक व्यक्ति मौत हो गई। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share
Now