
दो युवक मछली पकड़ने के क्रम में अचानक आई बाढ़ की पानी से अपने बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास किये लेकिन सफलता प्राप्त नही मिलने के कारण कभी अमरूद के पेड़ पर चढ़ कर सहारा, कभी आम के पेड पर चढ़ जाते लेकिन सफलता से कोसों दूर थे, लेकिन कहावत जिसका कोई भी है उसके सर पर ऊपर वाले का आशीर्वाद प्राप्त होता है और तभी गाँव के ग्रामीण व्यक्ति आवागमन के क्रम में सुनाई दे रहे आवाज को सुनकर चौंक गया और देखा कि दो युवक ने अपने जान बचाने के लिए फिर एक आम पेड़ के पर चढ़े हुए है और अपने बचाव में ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने की आवाज़ सुनकर चौंक गए और इर्दगिर्द देखने के बाद देखा गया कि दो व्यक्ति पेड़ पर चढ़े हुए हैं और मदद की गुहार लगा रहे है। उक्त व्यक्ति ने गाँव में पहुंच कर ग्रामीणों को अवगत कराने के साथ ही स्थानिय विधायक को दूरभाष पर जानकारी देते हुए विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने तत्काल ही अंचलाधिकारी एवं लोकरिया पुलिस को सूचित कर फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जाय। अंचलाधिकारी ने प्रशासनिक व्यवस्था करते हुए फंसे हुए व्यक्ति को एनडीआरएफ टीम बगहा पुलिस जिला के मदद से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित निकाल कर उसे अपने घर सुरक्षित पहुँचा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़राड़-भरछी पंचायत में दलित बस्ती में जलजमाव, सिंगाही के साथ ही बहुअरवा गाँव में लगभग पाँच बजे अचानक बाढ़ के पानी आ जाने से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे व्यक्ति त्राहि त्राहि की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं।
पश्चिम चंपारण-बिहार
जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय