कट्टरता फेलाकर लव जिहाद के विरोध में रैली कर रहे श्रीराम सेना के दो नेता गिरफतार…

कर्नाटक में रामनवमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीराम सेना के नेता ने युवाओं से कहा कि लव जिहाद का जवाब लवकेसरी से देना होगा। वीडियो वायरल होने के बाद दो नेताओं को अरेस्ट किया गया।

कर्नाटक के रायचूर जिले में दूसरे संप्रदाय के प्रति लोगों को भड़काने का मामला सामने आया है। यहां रामनवमी के मौके पर श्रीराम सेना के नेताओं ने खुले में तलवारें लहराईं और भड़काऊ भाषण दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

आरोप है कि रामनवमी के मौके पर किए गए कार्यक्रम के दौरान श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लव जिहाद का जवाब अब लव केसरी से देना होगा। यह बात श्रीराम सेना के नेता राजाचंद्र रमनागौड़ा ने कही।

बता दें कि दक्षिणपंथी संगठन लव जिहाद को धर्मांतरण की साजिश बताते हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम लोग हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण करवाने के लिए उन्हें प्रेम जाल में फंसाते हैं और फिर उनका इस्तेमाल करते हैं।

राजाचंद्र रामनागौड़ा ने कहा, मैं इस मंच से सभी लड़कियों को संदेश दे रहा हूं कि अगर कोई मुस्लम व्यक्ति हिंदू महिला को परेशान करेगा तो मैं यहां हूं। हमारे भाई यहां हैं। वे हमारे पास आएं। हम केवल दिखाने के लिए तलवारें नहीं रखते हैं। हम अपने धर्म के लिए इसका इस्तेमाल करना भी जानते हैं। ध्यान रखें, जो हम पर हमला करेंगे, चैन से नहीं रह पाएंगे।
इस मामले में राजाचंद्र रामनागौड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनपर दंगा भड़काने की कोशिश का आरोप है।

Share
Now