ग्लोकल विश्वविद्यालय में सेबी के तत्वधान में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर के ग्लोकल व्यवसाय एवं वाणिज्य स्कूल के द्वारा इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एंड कैपिटल मार्किट विषय पर हो रहे दो दिवसीय (06 और 07 दिसंबर) कार्यशाला का समापन हो गया ।
ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती, कुलसचिव, प्रोफेसर डॉ. आर. डी. द्विवेदी, प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. एस. के. शर्मा , प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पी. के. मिश्रा, डीन एकेडेमिक्स, प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, के कुशल नेतृत्व में इस कार्यशाला का आयोजन किया था एवं कार्यशाला का प्रबंधन कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l

इस कार्यशाला के एक्सपर्ट एन.आई.एस.एम् एवं सेबी के रिसोर्स पर्सन डॉ. मुकुल जैन ने छात्रों को शेयर बाजार के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत करते हुए वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट जागरूकता प्रदान की। डॉ. जैन ने वर्तमान में भारत के शेयर बाजार के स्थान को बताया और आगामी वर्षों में इसके विकास की संभावनाओं की चर्चा की। उन्होंने छात्रों को वित्तीय क्षेत्र में सुधार और इसके साथ होने वाले परिणामों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के समापन भाषण ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा के द्वारा दिया गया जिसमे उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए उनको खूब सराहा।
ग्लोकल स्कूल ऑफ बिसनेस एंड कॉमर्स के डीन, डॉ. विजय कुमार ने
सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं उन्होंने वित्त बाजार, उसके जोखिमों के बारे में छात्रों को बताया।
इस कार्यक्रम का संचालन खुशबू कौसर ने किया।
इस कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. सरवर रहमान, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विकास दीपक श्रीवास्तव, डॉ. इंद्रेश पचौरी, डॉ. रेशमा ताहिर, श्रीमती खुशबु कौसर, अरबाज़ खान सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व गैर शिक्षण कर्मचारियों सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share
Now