ग्लोकल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन….


सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी के. भारती के मार्गदर्शन में ग्लोकल विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “मशीन लर्निंग, एडवांसेज इन कम्प्यूटिंग, रिन्यूएबल एनर्जी एंड कम्युनिकेशन (MARC – 2023)” का आज सकुशल समापन हो गया।


इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के कॉन्फ्रेंस चेयर संयुक्त रूप से ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार एवम NSUT दिल्ली की डॉ. अनुराधा तोमर रही।


इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के शिक्षाविद, शोधार्थी एवं अतिथि भाग ले रहे हैं।


इस कान्फ्रेंस का ओपनिंग रिमार्क NSUT दिल्ली की डॉ. अनुराधा तोमर के द्वारा दिया गया तत्पश्चात देश विदेश से आए अतिथियों को पौधा, शॉल व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के कीनोट स्पीकर इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित समपोएर्ना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. टेडी मंटोरो, जे.एन.यू दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. मंजू खारी, नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय दिल्ली की प्रोफेसर डॉ. रश्मि गुप्ता, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर (डॉ) नीतेश कुमार एवम् महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के प्रोफेसर डॉ. विनय ऋषिवाल थे।


कान्फ्रेंस में पधारे कीनोट स्पीकर्स ने मशीन लर्निंग की एवं उसकी महत्ता को समझाया एवं उन्होने ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की सराहना करते हुए इसे छात्रों के हित में अच्छा कदम बताया। उन्होने छात्रों को इस कांफ्रेंस की विषयवस्तु के प्रति जागरूक करते हुए नई इससे व्यवहारिक तौर पर अपनाने की जरूरत पर जोर दिया।


इस कॉन्फ्रेंस का समापन ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से डी.एस.डब्लू स्वर्णिमा सिंह एवं मोहम्मद वसीम ने किया।
इस दो दिवसीय कान्फ्रेंस में उपरोक्त गणमान्य के साथ-साथ प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ आर. डी. द्विवेदी, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे, सी.एफ.ओ ए.पी. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मोहम्मद वाजिद ख़ान सहित आयोजन समीति की डॉ. मीता,शाहनवाज अली, कुमारी वैशाली, हैदर गौरी, फैजान खान, मुकेश बिस्वास, शौकत अली, काशिफ खान एवं मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद ज़ैद, मोहम्मद सलमान चौधरी, सानिया, अदनान, वैशाली, सलमान खान, उमर, राहिल, मौ अनस, रिया सैनी, अबू हुरैरा, अजमल, आकिफ, सौरभ कुमार, शादाब, बुशरा, महक, अंजलि, अजीमा सहित भारी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

Share
Now