ग्लोकल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन।


मिर्जापुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इनोवेशन ऐंड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स फॉर मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च – IIPRMR 2023” का आज सकुशल समापन हो गया l

इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के कॉन्फ्रेंस चेयर ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार रहे एवं स्वागत भाषण ग्लोकल विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा के द्वारा दिया
गया । तत्पश्चात अतिथियों को पौधा, शॉल व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

द्वितीय दिन के मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर दिल्ली के नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय से डॉ. राम श्रृंगार राव थे एवं विशिष्ट अतिथि एवं कीनोट स्पीकर पटियाला के पंजाब विश्वविद्यालय की डॉ. नेहा गुलाटी थी।
कार्यक्रम के अतिथिगण ने अपने संबोधन में आज के युग में इनोवेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता के बारे मे अपने अपने विचार रखें एवं वहां मौजूद लोगों को बदलते परिवेश में खुद को नए टेक्नोलॉजी के अनुरूप ढालने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम का समापन ग्लोकल विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्र के द्वारा देकर किया गया l
सम्मेलन में प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ इफ्तेखार त्यागी को परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. एस. पी. पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद यूसुफ को विश्व के दो फीसद वैज्ञानिक की श्रेणी में आने पर अतिथियों द्वार सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन डीएसडब्ल्यू स्वर्णिमा सिंह एवं मोहम्मद वसीम ने किया। इस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समीति के परवीन कुमार,शाहनवाज अली, गौरव कुमार,
कुमारी वैशाली, फैजान खान, मुकेश बिस्वास, शौकत अली सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व गैर शिक्षण कर्मचारियों, सहित अशरफ, ज़ैद, नितिका, सलमान चौधरी, सानिया, अदनान, वैशाली, सलमान खान, उमर, अनस, राहिल, आकिफ, शादाब, खुशी, बुशरा सहित भारी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

Share
Now