Noida Twin Tower Demolition Live Streaming: दिल्ली से सटे नोएडा में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर को धराशायी कर दिया गया है. दोपहर ढाई बजे हरा बटन के दबते ही सीरियल धमाके के साथ करप्शन के दोनों टावर ध्वस्त हो गए हैं. कुतुब मीनार से भी ऊंचे गगनचुंबी ट्विन टावर को एक्शन और धमाके के साथ कुछ ही सेकेंड्स में जमींदोज़ कर दिया गया.
नोएडा सेक्टर-93A के एमराल्ड कोर्ट, जहां ये टावर स्थित था, उसे सील करा दिया गया था. डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजेश एस के अनुसार, करीब 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम को तैनात किया गया था. इंस्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.