निकली हेकड़ी : बिगड़ैल यूट्यूबर पर उत्तराखंड पुलिस ने घोषित किया 25000 का इनाम ! कुर्की की भी तैयारी ….

देहरादून में ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है। इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही कुर्की के वारंट हासिल करने के लिए भी पुलिस प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ 21 अगस्त को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम और अन्य जगहों पर टीम भेजी थी, लेकिन पुलिस के डर से वह अंडरग्राउंड हो गया है।

इससे पहले उसने सरेंडर की अर्जी भी कोर्ट में लगाई थी। मगर, वह कोर्ट भी नहीं पहुंचा। इसके बाद अब अगली प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। बृहस्पतिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को कटारिया पर इनाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में थाना कैंट ने उसकी इनाम की फाइल खोल दी है। इसकी एक रपट जल्द ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है

कब क्या हुआ
10 अगस्त को कटारिया का वीडियो वायरल हुआ।
11 अगस्त को उसके खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज।
12 अगस्त को पता चला कि वीडियो 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग का है।
12 अगस्त को उसे पूछताछ के लिए बुलाने को नोटिस जारी हुआ।

Share
Now