खनन के वाहनों की टीपी चेक करने लिए बिठाये गये शाहजहांपुर व करनाल नाकें पर कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली!
सहारनपुर: शाहजहांपुर व करनाल नाकें पर खनन से भरे वाहनों के रॉयल्टी एवं
टीपी की जांच करने के लिए प्रशासन द्वारा बिठाये गये कर्मचारी कर रहे हैं। अवैध रूप से वसूली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाकें पर बैठे कर्मचारी बिना रॉयल्टी व टीपी के ही एक हजार रूपए प्रति गाड़ी से लेकर हरियाणा से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करा रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को प्रति गाड़ी पर 3750 का चूना लगाया जा रहा है बताया जाता है कि एक ट्रक में 25 घन मीटर खनन आ रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार प्रति घन मीटर पर 150 रुपए राजस्व वसूल ती है जबकि हरियाणा प्रदेश से लगभग रोजाना सैकड़ों खनन से भरे ट्रक उत्तर प्रदेश में आते हैं। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को रोजाना लगभग 4 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया जा रहा है। नाकें पर बैठे कर्मचारी प्रति खनन से भरी गाड़ी पर एक हजार रुपए अवैध एंट्री लेकर सरकार को बहुत बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि पहुंचाने का काम कर रहे हैं! शाहजहांपुर व करनाल नाकें पर भ्रष्ट कर्मचारियों को बिठा कर प्रशासन भी अपनी आंखें बंद किए हुए हैं। और न हीं खनन विभाग इस ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है
रिपोर्ट
नईम सागर