अज़ान से दिक्कत है “साहब” रिश्वत से नहीं?इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव पर लगा दो करोड़ रिश्वत लेने का आरोप…

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल पर दो करोड़ रिश्वत लेने के बाद संविदा कर्मचारी भर्ती का टेंडर देने का आरोप लगा है।
  • यह आरोप भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने वाली कंसल्टेंट कंपनी ने लगाए हैं।
  • इसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है ।

प्रयागराज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल पर दो करोड़ रिश्वत लेने के बाद संविदा कर्मचारी भर्ती का टेंडर देने का आरोप लगा है। यह आरोप भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने वाली कंसल्टेंट कंपनी ने लगाए हैं। इसका वीडियो और ऑडियो शनिवार को वायरल हो गया। अब कंसल्टेंट कंपनी पर एक पद के एवज में आवेदकों से रुपये वसूलने के आरोप लगे हैैं।

आपको बता दें , इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को सुबह की अज़ान से दिक्कत होती थी उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती थी तो इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से और जिला कलेक्टर से भी की थी , जिसके बाद वो सुर्खियों में छायी हुई थी अब उनका यह नया कारनामा सामने आया है |

जानिए क्या है पूरा मामला।

इविवि प्रशासन ने संविदा पर कर्मचारी भर्ती के लिए टेंडर जारी किया था। लखनऊ की फर्म में. सन फैसिलिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने 209 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के लिए होनी थी। बैंक रोड स्थित इविवि के गेस्ट हाउस में इंटरव्यू की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई, जो कि 28 तक चलनी थी। कंपनी ने भर्ती प्रक्रिया लक्ष्यदीप इंफो प्लेसमेंट, प्रॉपर्टी एंड एजुकेशन ग्रुप के जरिए शुरू कराई। शनिवार को आवेदक जुटे थे। इसी बीच छात्रनेता अजय यादव सम्राट, मोहम्मद मसूद और राहुल पटेल ने वीडियो वायरल किया जिसमें पत्रिका चौराहा स्थित कंसल्टेंट कंपनी के कुलदीप शर्मा और एके मिश्र आवेदकों से नियुक्ति के लिए रुपये मांग रहे हैं। कंपनी के एके मिश्र वीडियो में दावा कर रहे हैं कि कॉपी और 25 हजार एडवांस रकम पहुंचाने के बाद ही लिस्ट लखनऊ भेजी जाएगी। प्रतिमाह एक हजार देना होगा। क्योंकि कुलपति और रजिस्ट्रार को दो करोड़ रुपये देकर टेंडर लिया है। वीडियो में कुलदीप शर्मा 99.9 फीसद नौकरी दिलाने का दावा कर रहे हैं।

संविदा पर होने वाली भर्ती में कुलपति के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) निखिल आनंद श्रीवास्तव भी इंटरव्यू पैनल में शामिल हैं। जबकि, खुद संविदा पर हैं। छात्रनेता अजय यादव से तीखी झड़प भी हुई। हालांकि, निखिल का कहना है कि वह इसमें शामिल नहीं हैं।

अचानक निरस्त कर दी गई इंटरव्यू प्रक्रिया!

सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। इसके बाद कुछ ही लोगों को बुलाया जा रहा था तो आवेदकों ने विरोध शुरू कर दिया। अचानक कंपनी ने इंटरव्यू प्रक्रिया निरस्त कर दी। कंपनी प्रबंधन की तरफ से जारी सूचना में कहा गया कि कोविड-19 के चलते यह प्रक्रिया स्थगित की गई है।

Share
Now