पूर्व मुखिया के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी (बेगूसराय): बुधवार को सेंट पॉल मॉडर्न स्कूल परिसर में पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव उर्फ विशो यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तथा दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना कि गई।इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तथा बखरी पूर्वी के पूर्व मुखिया विशो यादव एक बार खुद व दो बार उनकी पत्नी किरण यादव मुखिया निर्वाचित हुए।इस दौरान उन्होंने कई अच्छे काम भी किये।आज हमें विश्वास नहीं हो रहा कि वो हम लोग को छोड़ कर इस दूधिया से चले गये।वो जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी थे।वो फुटबॉल खेल में बखरी टाउन क्लब के लंबे समय तक कप्तान भी रहे। मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप केसरी,पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान ,भाजपा नेता गौतम सिंह राठौड़, अधिवक्ता मकसूदन महतो, उप सभापति प्रतिनिधि सुरेश सहनी विपिन राम, सुधीर चौरसिया, जदेव सांयल,संजीव कुमार,गोपाल शर्मा सुधीर सिंह,पवन देव ,चंद्रजीत यादव ,प्रवीन कुमार,यादव विष्णु कुमार आदि थे।

Share
Now