Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

ट्रेंड हुआ #ArrestSwaraBhasker: स्वरा भास्कर की गिरफ्तारी की उठी मांग, हिंदुत्व और ..

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं।

ट्वीट में स्वरा ने तालिबानी टेरर की तुलना हिंदुत्व टेरर से की थी। लोग स्वरा को हिंदुस्तान छोड़ने की सलाह भी दे रहे हैं।

स्वरा ने अफगानिस्तान क्राइसिस पर एक ट्वीट में लिखा था, ऐसा नहीं हो सकता कि हिंदुत्व आतंक से हमें फर्क नहीं पड़ रहा और तालिबान टेरर से एकदम चौंक जाएं और परेशान हो जाएं और हम तालिबान टेरर से बेफिक्र होकर हिंदुत्व आतंक से भी क्रोधित नहीं हो सकते।

स्वरा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा दिख रहा है। एक फॉलोअर ने ट्वीट किया है, आपके जैसे इंसानों का वजूद ये सबूत है कि यहां कोई हिंदुत्व टेरर नहीं।

एक और ट्वीट में लिखा गया है, स्वरा जी आज में आपको ‘हिंदुत्व टेरर’ का मतलब से वाकिफ करा दूं ,हिंदुत्व टेरर ये है आप खुलकर हिंदूओं, सनातन को गाली दे सकती हैं, आतंकी बोल सकती हैं और आराम से देश में रह सकती है, लेकिन ऐसा कुछ इस्लाम के बारे मे बोलने पर तालिबान बीच सड़क पर लिटाकर मार कोड़ों के आपकी खाल उधेड़ देते।

Share
Now