दर्दनाक हादसा: बाइक पर सूअर लेकर जा रहे पिता पुत्र की टक्कर से दरोगा की हुई मौत, 50 मीटर तक घसीटा..

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार पिता-पुत्र की टक्कर से दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई. सुल्तानपुर घोष थाने में वीरेंद्र नाथ मिश्रा दारोगा के पद पर तैनात थे. एसपी के निर्देश पर चला रखा था टीम के साथ चेकिंग अभियान थाने के सामने चेकिंग लगाकर बिना हेलमेट के बाइक सवार को रोकने में लगे दारोगा इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.

50 मीटर तक बाइक पर दारोगा को घसीटा
जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बाइक से एक सूअर को लाकर अपने गांव इजुरा जा रहे थे तभी पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोके जाने पर उन्होंने बाइक और तेज कर दी जिससे बाइक में दारोगा का हाथ फट जाने से 50 मीटर तक बाइक के साथ घसीटते रोड पर चले गए. इसमें उन्हें गंभीर चोटें आ गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं स्थानीय रमेश बताया कि 25 वर्षीय नरेंद्र अपने 50 वर्षीय पिता प्रकाश पासवान के साथ सूअर लेकर बाइक से चौकी चुराहे से इजुरा अपने गांव की ओर जा रहे थे.

Share
Now