मथुरा में आज सुबह दर्दनाक हादसा, 4 की मौत और 8 अस्पताल में भर्ती…

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज यानी बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। 

आपको बता दें यह घटना मथुरा के जमुना पार थाना इलाके में बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे एक्सप्रेस-वे के 105 माइल स्टोन पर हुई। यहां खड़ी बस में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बस के यात्री थे, ये सभी बस के पीछे खड़े होकर दातुन कर रहे थे। 
जबकि एक कैंटर चालक की मौत हुई है। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस का तेल खत्म हो गया था, इसलिए बस सड़क किनारे खड़ी थी। 

Share
Now