दुखद: शराब लाने से छात्र ने मना किया तो कर दी हत्या! पिता बोला बेटे को जालिमों ने …..

उत्तर प्रदेश के बांदा में दबंगों ने एक दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

मामला देहात कोतवाली के जौरही गांव का है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, प्रेमचंद बीए का स्टूडेंट था. रविवार रात वो घर के बाहर बैठा था. तभी वहां से गांव का ही रहने वाला दबंग युवक राजू निकला. जिसे बेटे ने नमस्ते किया.

‘पेट और गर्दन में गोदा चाकू’

इसके बाद वो प्रेमचंद से शराब लाने के लिए कहना लगा. इस पर बेटे ने कहा कि अभी रात है, अंधेरे में डर लगता है, यह कहकर उसने शराब लाने से मना कर दिया. इस पर राजू उसे गालियां देने लगा. साथ ही गुस्से में घर से चाकू लाया और पेट व गर्दन पर हमला कर दिया.

‘परिवार में पसरा हुआ है मातम’

इसके बाद जब परिजनों ने बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो दौड़े. उसे लहूलुहान देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

Share
Now