दुखद : तहसीलदार के 1 वर्षीय मासूम बेटे की पानी से भरे टब में डूबने से मौत! खेलते खेलते पहुंचा

तहसीलदार सदर शिवकुटी में शंकरघाट स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में परिवार समेत रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चों में सबसे छोटा एक साल का था। शुक्रवार रात 8.30 बजे के करीब उनकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थीं। जबकि तहसीलदार अपने कार्यालय में ही थे।

शिवकुटी में दर्दनाक हादसे में तहसीलदार सदर रामप्रसाद त्रिपाठी के एक साल के बेटे की पानी के टब में डूबने से मौत हो गई। वह खेलते-खेलते टब के पास पहुंच गया था और इसी दौरान उसमें गिर गया। जब तक घरवालों की नजर पड़ती, उसकी मौत हो चुकी थी। तहसीलदार सदर शिवकुटी में शंकरघाट स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में परिवार समेत रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चों में सबसे छोटा एक साल का था। शुक्रवार रात 8.30 बजे के करीब उनकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थीं। जबकि तहसीलदार अपने कार्यालय में ही थे।

उधर तीनों बच्चे कमरे में खेल रहे थे। काम करने के बाद जब उनकी पत्नी कमरे में आईं तो एक साल का छोटा बेटा वहां नहीं था। तीन साल के बड़े बेटे व बेटी से पूछा तो वह भी कुछ बता नहीं पाए। इसके बाद मां बेटे को ढूढ़ते हुए बाथरूम में गई तो वहां बेटे को औंधे मुंह टब में गिरा पड़ा देखा। इस पर वह चीखने लगी।

शोर सुनकर अगल-बगल के लोग जुट गए। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर माता-पिता बिलखने लगे। माना जा रहा है कि बच्चा टब के पास पहुंच गया होगा। इसी दौरान पानी से खेलने के दौरान ही वह टब में गिर गया होगा।

सूचना पर डीएम संजय कुमार खत्री समेत तमाम अफसर तहसीलदार के घर पहुंचे और ढ़ांढस बंधाया। शनिवार को परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरे दिन भी माता-पिता के साथ ही दोनों बच्चे भी बिलखते रहे। उधर घटना को लेकर शनिवार को तहसील परिसर में भी शोक व्याप्त रहा।

Share
Now