दुखद: Live मैच खेलते हुए प्लेयर की हुई मौत ! पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस ……

मुंबई के मालाड इलाके में कबड्डी टूनामेंट में भाग ले रहे बीकॉम के छात्र कीर्तिकराज मल्लन (20) की अचानक मौत हो गई. मलाड पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी हॉस्पिटल भेज दिया. मौत का वीडियो भी सामने आया है.

जब मालाड इलाके में एक कॉलेज की तरफ से कबड्डी टूनामेंट का आयोजन किया गया था. खेल के दौरान वह छात्र डेड लाइन पार कर विरोधी खिलाड़ियों को छूने गया और आउट होकर जब वो बाहर जाने लगा, तभी अचानक से वो मैदान में ही गिर गया. मौके पर पहुंची ने छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहा डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. कबड्डी खेलने के दौरान हुई इस दुखद मौत के मामले में कुछ छात्रों ने वीडियो बनाया है, उस वीडियो के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Share
Now