दुखद: किसान को पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा खेत पर बंद कोठरी में मिला जला हुआ शव ……

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में एक किसान को जिंदा जलाकर मार डाला गया। रविवार की सुबह उसका शव खेत पर बनी कोठरी में जली अवस्था में मिला। कोठरी का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस को छानबीन के दौरान खेत में खाली बोतल और माचिस मिली है। आशंका है कि इसी बोतल में पेट्रोल लाया गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में लोचन उर्फ वकील (45) कई वर्षों से अपने खेत पर कोठरी बना कर रहते थे। शनिवार रात घर से खाना खाने के बाद खेत में बनी कोठरी में सो रहे थे। रात में किसी समय अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। इसके बाद कोठरी के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर आरोपी फरार हो गए।

जली अवस्था में पड़ा मिला शव
रविवार सुबह जब लोचन घर नहीं आए तो उनकी भाभी ने जाकर खेत पर देखा। कुंडी खोली तो कोठरी में लोचन का शव पड़ा था। शव बुरी तरह जल चुका था। सूचना पर सीओ फरीदपुर गौरव सिंह और इंस्पेक्टर दयाशंकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लोचन की पत्नी डालकुमारी की मौत करीब 10 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो चुकी है। मृतक के एक पुत्र श्याम पाल (उम्र लगभग 22 वर्ष) का है, जिसकी शादी हो चुकी है। एक अविवाहित पुत्री है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है लेकिन पता नहीं किसने और क्यों उनकी हत्या की है।

हाईटेंशन लाइन पर लटका था लोहे का तार
घटनास्थल से थोड़ी दूर पर हाईटेंशन लाइन के ऊपर किसी ने रस्सी में ईंट का टुकड़ा बांधकर फेंका। लोहे का तार भी रस्सी से बंधा हुआ था। सुबह जब लोगों ने देखा तो रस्सी एवं लोहे का तार 11 केवी बिजली की लाइन पर लटका हुआ था। आशंका है कि हत्यारे ने पहले हादसे का रूप देकर किसान को मारने का प्रयास किया होगा। नाकाम होने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया

Share
Now