दुखद हादसा: MBBS के दो छात्रों की मौके पर मौत! अपने-अपने घरों के इकलौते चिराग थे दोनों….

पटियाला-संगरूर रोड पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल हो गया। पुलिस चौकी मॉडल टाउन ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार कार्रवाई की है।

जांच अधिकारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के आखिरी समेस्टर के तीन छात्र अर्शप्रीत सिंह (23) निवासी होशियारपुर, आयुष चलान (23) निवासी गंगानगर (राजस्थान) और प्रथम (23) निवासी गंगानगर (राजस्थान) पटियाला के नजदीक गांव पसियाणा के पास बने ढाबे पर खाना खाने गए थे।

खाना खाने के बाद तीनों घूमने के लिए कुछ आगे निकल गए। देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब तीनों अपनी बलेनो कार में पटियाला लौट रहे थे तो एविशन क्लब के नजदीक आंखों में तेज रोशनी पड़ने के कारण कार चला रहे प्रथम ने नियंत्रण खो दिया और इनकी टक्कर सड़क के किनारे खड़े एक कैंटर से हो गई।

यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आयुष चलान व अर्शप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार की कंडक्टर सीट वाली साइड कैंटर में लगी थी, जिस कारण कार को चला रहा प्रथम बच गया। वह फिलहाल सरकारी राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस के मुताबिक आयुष चलान व अर्शप्रीत सिंह अपने माता-पिता के इकलौता बेटे थे। आयुष के पिता भी पेशे से डॉक्टर हैं।

Share
Now