सोमवार रात ग्यारह बजे बारिश ने अपना कहर बरपाया। कमरे में सो रहे अधिवक्ता के परिवार के ऊपर भरभराकर छत गिर गई। मलबे के नीचे दबकर अधिवक्ता और उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है
सैफनी क्षेत्र के गांव छितौनी निवासी जर्रार अहमद पेशे से अधिवक्ता है। सोमवार रात को तेज हवा के साथ आई बारिश से बचने के लिए अधिवक्ता जर्रार अहमद (35), पत्नी नाजुक, बेटे इसरार (5), बेटी जुनेदा (1) और मां इमामन के साथ कमरे में सोने के लिए चले गए। तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक भरभराकर अधिवक्ता के सोते हुए परिवार पर गिर पड़ी