दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत….

हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर सुबह के समय एक मिनी बस और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस में मौजूद एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे सुन स्थानीय लोग मिनी बस में मौजूद लोगों को बचाने के लिए भागे-भागे आए. लोगों के कराहने की आवाजें आ रही थीं. वहीं, स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे मशक्कत कर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर हादसे की सूचना दी.

Share
Now