किसान नेताओं और सरकार के बीच ’19’ जनवरी को होने वाली बैठक टली- अब….

केंद्र सरकार की कल किसान संगठनों के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है. कल विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत नहीं होगी..

नई दिल्ली:केंद्र सरकार (Central) की कल किसान संगठनों के साथ होने वाली बैठक(Meeting)  रद्द हो गई है. कल विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत नहीं होगी. मामला पहले से सुप्रीम कोर्ट (SC) में होने की वजह से इस बैठक को टाल दिया गया है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. अब यह बैठक कल की जगह 20 जनवरी को होगी.

किसानों (Farmers)  के साथ मंगलवार को विज्ञैान भवन में दिन में 12 बजे बैठक होनी थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. किसानों के साथ अगली बैठक (Meeting) भी विज्ञान भवन में ही होगी, लेकिन बातचीत का दिन बदल गया है. किसानों से अब 20 जनवरी को दिन में 2:00 बजे बातचीत की जाएगी. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि किसान संगठनों के साथ सरकार की तरफ से 19 जनवरी को बातचीत होनी थी, जिसे रद्द करके अब बातचीत का दिन 20 जनवरी तय किया गया है.

Share
Now