आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़े दाम..

सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा कर दिया है। आज पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। वहीं, डीजल के भाव में करीब 18 से 20 पैसे तक का इजाफा हुआ है। तो आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव जरूर चेक कर लें। शनिवार की बात करें तो इस दिन पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। वहीं, डीजल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गया था। आपको बता दें शुक्रवार को 50 दिन के बाद पेट्रोल के भाव में बदलाव हुआ था।

22 नवंबर 2020 को डीजल का भाव

दिल्ली में डीजल का भाव – 71.07
कोलकाता में डीजल का भाव – 76.64
मुंबई में डीजल का भाव – 77.54
चेन्नई में डीजल का भाव – 76.55

22 नवंबर 2020 को पेट्रोल का भाव

दिल्ली में पेट्रोल का भाव – 81.46
कोलकाता में पेट्रोल का भाव – 83.03
मुंबई में पेट्रोल का भाव – 88.16
चेन्नई में पेट्रोल का भाव – 84.53

आपको बता दें कि इससे पहले पेट्रोल के दामों में एक सितंबर को बढ़ोत्तरी हुई थी। जो 10 सितंबर तक यथावत बनी रही इसके बाद पेट्रोल के दामों में ठहर ठहर कर कमी हुई। जो पिछले महीने तक कुल 1 रुपए 19 पैसे की थी। वहीं दिल्ली में बीते 25 जुलाई को डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपए सस्ता हुआ था। फिर बीते 3 अगस्त से ठहर ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपए प्रति लीटर और सस्ता हुआ।

Share
Now