- पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मंगलवार को शालीमार रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के सामने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई,
- जिसके बाद पार्टी के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया.
- धर्मेंद्र की हत्या के लिए टीएमसी बीजेपी को ज़िम्मेदार बता रही है
- और विक्की सिंह नाम के एक शख्स पर हत्या का आरोप लगा रहा ही.
हावड़ाः पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के शालीमार इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की पहचान धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो वार्ड 39 से तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई का अध्यक्ष था।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह अपनी मोटर साइकल से घर लौट रहे थे जब कुछ अज्ञात हमलवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें पहले से ही मृत घोषित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ बाईक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लग गई और उनका अस्पताल में उपचार जारी है।

वहीं लोगों ने घटना के प्रति अपना गुस्सा दिखाने के लिए वाहनों को जला दिया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन दुकानें और 4 बसों में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि दो बाइक में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।