बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है. जहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव ने आत्महत्या कर ली. उसका शव शुक्रवार की देर रात इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित जौली होटल के एक कमरे से बरामद किया गया.
दरअसल, मोहित यादव एक सीमेंट की कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात थे. वह औरैया जनपद के दिबियापुर के रहने वाले थे। कुछ दिनों तक संबंध में रहने के बाद मोहित यादव ने प्रिया यादव नाम की लड़की से शादी कर ली। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था। इसी बीच प्रिया का बिहार के समस्तीपुर में चयन प्राइमरी टीचर के रूप में हो गया। जिसके बाद प्रिया ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया और अपनी मां और भाई के कहने पर अपने पति मोहित को प्रताड़ित करने लगी। घर और प्रॉपर्टी सब अपने नाम करने का दबाव भी बनाने लगी.
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में इंजीनियर मोहित यादव ने आत्महत्या की वजह बयां करते हुए कहा है कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा तब तक मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा. कोई लड़कों के लिए कानून होता तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता. मोहित यादव आगे बताता है कि उसकी पत्नी प्रिया यादव बिहार में सरकारी टीचर है. उसने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले मेरे बच्चे का गर्भपात कराया और उसे जमीन जायदाद के लिए प्रताड़ित करने लगी और उसकी माँ ने सरे गहने अपने पास रख लिए जिन पर उनका कोई हक़ नहीं था। इंजीनियर ने सुसाइड वीडियो में कहा कि यदि मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। अपने माता पिता से माफ़ी मांगते हुए कहा है कि मम्मी पापा आप लोग मुझे माफ कर देना. मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया हूं. मोहित ने फांसी लगाने से पहले लगभग 1 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोगो ने उसे किस तरह प्रताड़ित किया है।
होटल के कमरे में इंजीनियर मोहित यादव का शव फंदे से लटके होने की घटना का पता चलते ही होटल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को इस घटना की सुचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान शव की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. इस सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मोहित सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात था.
मृत इंजीनियर के भाई के मुताबिक मोहित घर से कोटा जाने का कहकर निकला था. उसने बताया था कि पहले वो इटावा रुकेगा, और फिर वहां से कोटा जाएगा. शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे मेरे मोबाइल पर मोहित ने एक वीडियो भेजा जिसमें उसका सुसाइड नोट मिला. इस वीडियो के बाद परिजनों ने उसको कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट :- राखी कुमारी