देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी सरकार को बने हुए 18 मार्च को 4 साल पूरे हो रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी ने सारी जश्न की तैयारी पूरी कर दी है ।त्रिवेंद्र रावत द्वारा किए 4 सालों के कार्य को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जनता के समक्ष रख विकास कार्यों का जश्न मनाएंगे
18 मार्च के दिन बीजेपी अपने 4 सालों का जो भी विकास कार्य है वह जनता के समक्ष रखने के साथ ही 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम को लेकर मुख्यसचिव ने 4 साल पूरे होने को लेकर जारी किए आदेश।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किए आदेश जारी 18 मार्च को राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्र में एक समय में आयोजित होगा सरकार के 4 साल पूरे होने के कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित विधानसभा के विधायक करेंगे इसके अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के विधायक होंगे 11:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा और कार्यक्रम में विधायक द्वारा जनता को संबोधन किया जाएगा .
मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर विधानसभा क्षेत्र से 12:30 बजे सजीव प्रसारण के द्वारा सभी सभा क्षेत्रों में संबोधन किया जाएगा इस लाइव प्रसारण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी डिश आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के माध्यम से की जाएगी कार्यक्रम के स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए अतिरिक्त धनराशि सूचना विभाग द्वारा आवंटित की जा चुकी है मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं इसके आदेश।
इससे यही लगता है कि भारतीय जनता पार्टी को त्रिवेंद्र के चेहरे को लेकर दिक्कत थी ना की कार्यों को लेकर।