TikTok वीडियो बनाना पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

गाजियाबाद के एक शख्स शानू चौधरी की TikTok वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में शानू चौधरी ने गाजियाबाद पुलिस की जिप्सी पर वीडियो बनाया है। यह वीडियो वायरल होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया, लेकिन वीडियो बनाने की अनुमति देने वाले दारोगा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, थाने में तैनात एक दारोगा ईद के दिन दावत खाने गए थे, जहां उनकी सहमति से आरोपी ने पुलिस की जिप्सी में बैठकर न केवल टिकटॉक वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। थोड़ी ही देर में यह वायरल वीडियो एसएसपी कलानिधि नैथानी के मोबाइल तक पहुंच गया। उन्होंने वीडियो देखते ही मामले की जांच के आदेश दे दिए।

विजय नगर थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, उसे पुलिस की गाड़ी पर वीडियो बनाने की अनुमति देने वाले दारोगा के खिलाफ उच्चाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Share
Now