कोसी परिमंडल ब्यूरो अमीर आजाद
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान को गुप्त सूचना मिली कि प्रिंस कुमार एवं शिवम मंडल किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगी मंजीत कुमार, दीपक कुमार और लक्ष्मण कुमार के साथ श्याम निवासी अनिरुद्ध यादव के बहियार बासा पर एकत्रित हुआ है। घटना सत्यापन में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जैसे ही श्याम निवासी अनिरुद्ध यादव के बासा के करीब पहुंचा तो पुलिस बल को देख कर बैठे पांच लोग भागने लगा। जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया गया। वहीं दो लोग बसबिट्टी का लाभ उठाकर फायर करते हुए भाग निकले। गिरफ्तार किए गए लोगों से नाम पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम मंजीत कुमार दूसरा अपना नाम दीपक कुमार एवं तीसरा अपना नाम लक्ष्मण कुमार बताया। वहीं तलाशी के क्रम में मंजीत कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा और एक फायर किया हुआ खोखा, दीपक कुमार के पेंट के दाहिना पॉकेट से दो जिन्दा कारतूस एवं लक्ष्मण कुमार पेंट के बाए पॉकेट से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। वहीं भागने वाले का नाम प्रिंस कुमार और शिवम कुमार है। सभी श्याम गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।