आगरा बीजेपी नेता को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार……

यूपी के आगरा जिले के हरी पर्वत क्षेत्र में बीजेपी नेता राकेश कुशवाहा को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।

तीनों भाजपा नेता को मारने की नीयत से गोली चलाकर भाग गए थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से २ तमंचा और कारतूस आदि बरामद किए हैं। गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए हैं।

बता दें थाना हरीपर्वत, एसओजी नगर जोन और सर्विलांस नगर जोन कमिश्नरेट ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दिनों हुई हरी पर्वत क्षेत्र में राकेश कुशवाहा पर जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल करने में वांछित थे।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गोली लगने के कारण घायल हो गए। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, हेलमेट व घटना में प्रयुक्त दो तमंचा, चार खोखा कारतूस, एक कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान दोनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु एसएन मेडीकल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Share
Now