पिटाई प्रकरण: सदमे में पूरा परिवार! बात करने पर दादा रो पडे तो मां बोली अभी तक शिक्षिका के खिलाफ कुछ भी….…

मुजफ्फरनगर जनपद में मंसूरपुर क्षेत्र के खुब्बापुर के पीड़ित छात्र के दादा हाकिम अली वीडियो वायरल होने के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने खाना भी छोड़ दिया है।

भाकियू के पुराने कार्यकर्ता रहे हाकिम अली का कहना है कि बच्चे को रोता देखकर वह बेहद आहत हो गए हैं। कुछ लोग दबाव बना रहे हैं, लेकिन हम किसी दबाव में नहीं आएंगे। समाज का सम्मान करते हैं, लेकिन कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। कानून सबको बराबरी का हक देता है। उनके रोने का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाकियू की टोपी लगाए हुए बैठे हैं। बुजुर्ग ने कहा कि समाज में सब बराबर हैं। गांव में कभी भेदभाव नहीं हुआ, लेकिन बच्चे के साथ जो हुआ उसका बेहद दुख है।

मां बोली, शिक्षिका पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित बच्चे की मां रुबीना ने मामले में प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अध्यापिका पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनका बच्चा घटना के बाद से सहमा हुआ है। पीड़ित की मां ने अध्यापिका पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
विज्ञापन

पीड़ित के प्रवेश के लिए शाहपुर पहुंचा परिवार
मंसूरपुर के खुब्बापुर गांव का पीड़ित छात्र अब भविष्य की पढ़ाई शाहपुर के एक निजी स्कूल से कर सकता है। सोमवार को बच्चे के प्रवेश के लिए परिवार जमीयत के सदस्यों के साथ कस्बे के स्कूल में पहुंचे और एलकेजी में प्रवेश कराने की बात कही। स्कूल की ओर से जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही।
वहीं, पीड़ित परिवार ने गांव से परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है, जबकि स्कूल की ओर से गांव में कोई स्कूल वाहन नहीं जाता। पीड़ित के पिता इरशाद ने बताया कि फिलहाल बच्चा ठीक है, उसकी पढ़ाई को लेकर नई शुरुआत कर रहे हैं। जमीयत के पदाधिकारियों का सहयोग रहा है।

Share
Now