इस बार चुनाव में आखिर क्यों हो रहे है बड़े-बड़े नेताओं के बैग चेक, क्या है मामला ? ….

आपको बता दे की शनिवार को अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई जिस दौरान भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी के बैग की भी जांच की। साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई। इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत का बैग भी चेक किया गया। चुनाव आयोग की इस कार्रवाई का मकसद चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही राहुल गांधी अमरावती के धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर पहुंचे वहां पर मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने लगे। राहुल गांधी के बैग की जांच की गई। इस दौरान थोड़ी देर तक राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के पास रहे।  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now