आपकों बता दें कि क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। यह संन्यास तत्काल प्रभाव से लागू होगा। वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे.उन्होंने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया.वो गुरुवार को भारत लौटेंगे.
अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करके अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और अब उन्हें लगता है कि यह समय है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लें।
अश्विन के संन्यास की खबर से क्रिकेट जगत में हैरानी और दुख की लहर दौड़ गई है। अश्विन एक महान खिलाड़ी थे और उनकी गेंदबाजी ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए थे।