भाजपा की इस रानी के पास हैं 132 हथियार ! जानिए बीजेपी प्रत्याशी की पूरी….

घोषणापत्र के अनुसार आगरा की बाह विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह के घर में 132 हथियार हैं। दो पिस्टल, दो बंदूक, एक रायफल, एक कार्बाइन के अलावा 34 तलवारें हैं। आठ चाकू, 31 डैगर और 53 छुरे हैं। पक्षालिका सिंह का कहना है कि ये सभी हथियार एंटीक हैं। विरासत में मिले हुए हैं। 61 वर्षीय रानी के नाम तीन शस्त्र हैं। जिनमें एक एनपीबी रायफल, एक पिस्टल और एक बंदूक है। बाकी 129 हथियार उनके पति राजा महेंद्र अरिदमन सिंह के नाम दर्ज हैं। करीब 54 करोड़ रुपये की अचल और चार करोड़ रुपये की संपत्तियों का शपथपत्र पक्षालिका ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन के दौरान प्रस्तुत किया है।

आगरा ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपनी आय का स्रोत कृषि बताया है। उनकी चल संपत्ति 1.05 करोड़ रुपये है। 300 ग्राम स्वर्ण आभूषणों की मालकिन बेबी रानी एमए बीएड हैं। 89.50 लाख रुपये की कुल अचल संपत्तियां हैं। छावनी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जीएस धर्मेश करोड़पति हैं। इनके पास 1.90 करोड़ की अचल एवं 85.57 लाख रुपये की चल संपत्तियां हैं। एचपीसीएल पेट्रोल पंप की डीलरशिप है। एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके धर्मेश की उम्र 68 वर्ष है।

भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह
विधानसभा क्षेत्र : बाह
उम्र : 61 वर्ष, शिक्षा : स्नातक
आय का स्रोत : उद्यमी व कृषि
स्वयं ने आयकर भरा : 471190 रुपये, वर्ष 2020-21
पति ने आयकर भरा : 2630510 रुपये, वर्ष 2020-21
स्वयं पर नकद : 25 हजार रुपये
पति पर नकद : 25 हजार रुपये
स्वयं पर स्वर्ण आभूषण : 4238800 रुपये
पति पर स्वर्ण आभूषण : 2421000 रुपये
पुत्र पर स्वर्ण आभूषण : 2299650 रुपये
स्वयं पर चल संपत्ति : 2,2356843 रुपये
पति पर चल संपत्ति : 1,3069503 रुपये
स्वयं पर अचल संपत्ति : 5,0000000 रुपये
पति पर अचल संपत्ति : 31,1710000 रुपये
पुत्र पर अचल संपत्ति : 18, 2774300 रुपये

Share
Now