इंग्लैंड के इस महान क्रिकेटर का सन्यास-कई बड़े रिकॉर्ड है इनके नाम दर्ज….

  • यान बेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
  • 2015 में आखिरी बार खेला था इंटरनेशनल क्रिकेट
  • 2004 से लेकर 2015 तक इंग्लैंड की टीम के अहम बल्लेबाज रहे थे
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं।
  • उनके नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क:इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे इंग्लैंड को 5 बार एशेज चैम्पियन बना चुके हैं। बेल ने अपना पिछला मैच नवंबर 2015 में टेस्ट खेला था। तब से घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे। उनके नाम 118 टेस्ट में 22 शतक दर्ज हैं।

बेल ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए 2015 में वनडे से संन्यास ले लिया था। हालांकि, इसका उन्हें ज्यादा फायदा भी नहीं हुआ। 16 साल के क्रिकेट करियर में बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। बेल के नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं।

गर्व के साथ संन्यास ले रहा हूं
बेल ने कहा, ‘‘यह दुख की बात तो है, लेकिन उतनी ही गर्व की भी बात है कि मैं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह सच है कि कुछ लोगों ने कहा कि आप सही समय (संन्यास के लिए) जानते हैं। दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया।’’

इयान बेल अगले हफ्ते अपना अंतिम टी 20 मैच खेलेंगे. वह इस सीज़न में रिटायर होने वाले तीन वारविकशायर खिलाड़ियों में से एक होंगे, जिसमें टिम एम्ब्रोस और जीतन पटेल अन्य दो शामिल हैं.

Share
Now