दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ने की धमकी! पुलिस जांच में….

शाहदरा इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिला। सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन टीम, बम निरोधक दस्ता, दिल्ली फायर सर्विस की एक टीम तुरंत रवाना हो गई।

वहीं स्थानीय पुलिस तुरंत बच्चों के अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी को सुबह करीब 10 बजे बम की धमकी वाला मेल मिला था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही पूरे परिसर को खाली कराया गया है। फिलहाल, तलाशी जारी है। हालांकि, अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

Share
Now