- फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान की मां का 78 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया.
- खुद केआरके ने सोशल मीडिया पर अपनी मां संग एक तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है.
- इस खबर के सामने आते ही हर कोई केआरके की हिम्मत बढ़ा रहा है और उनकी मां की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है.
- केआरके भी इस मुश्किल घड़ी में सभी से प्रार्थना करने की अपील कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क: (सहारनपुर यूपी ) साल 2020 किसी के लिए मधुर यादें छोड़कर जा रहा है तो किसी के लिए ये साल बेहद बुरा रहा। इस साल ने हमसे कई बड़े सेलिब्रेटीज छीन लिए। एक के बाद एक स्टार की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। केआरके की मां का 78 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। जिससे एक्टर को बड़ा सदमा लगा है।
इस बात की जानकारी केआरके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी है। एक्टर ने अपनी मां के साथ प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरी मां अब हमारे बीच नहीं रही हैं। वे अभी कुछ समय पहले ही शांति से 78 साल की उम्र में चल बसीं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप मेरी मां के लिए प्रार्थना करें।
इसके साथ ही केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 14 साल की उम्र के बाद से मैं अपनी मां से दूर रह रहा हूं, लेकिन मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब नहीं रहीं। मैं उसके साथ आधा मर चुका हूं। मैं खुद को समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि एक दिन सभी को वापस जाना होगा, लेकिन मेरा दिल इसे मानने के लिए जरा भी तैयार नहीं है। यह दर्द असहनीय होता है।

एक्टर के इस ट्वीट के बाद फैंस कमेंट कर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं और उनकी मां के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि केआरके अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। उनके पोस्ट पर अक्सर बवाल खड़ा हो जाता है। इससे पहले केआरके सुशांत मामले में अपनी टिप्पणियों के लिए खूब चर्चा में आए थे. कईं बार तो उनके बयान उन्हीं पर भारी पड़ जाते हैं। लेकिन फिर भी वह अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं।