PM किसान योजना से जुड़े इन लोगों से होंगी अब रिकवरी! यहां जानें डिटेल….

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वालों में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसका गलत फायदा उठाया है. लेकिन ऐसे लोगों को लेकर सरकार अब सचेत हो गई है. ऐसे लोग जो इस योजना के पात्र नहीं है उनसे सरकार ने पैसों की रिकवरी करना शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक ऐसी ही महत्वकांक्षी योजना है जो किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए चलाई जाती है. इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. यह राशि चार महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन किश्तों में दी जाती है.

इस योजना के तहत सरकार 2000 रुपये की 12 किश्तें किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुकी है. पिछले महीने केंद्र सरकार ने इसकी 12 वीं किश्त जारी की है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वालों में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसका गलत फायदा उठाया है. लेकिन ऐसे लोगों को लेकर सरकार अब सचेत हो गई है. ऐसे लोग जो इस योजना के पात्र नहीं है उनसे सरकार ने पैसों की रिकवरी करना शुरू कर दिया है.

अपात्र लोगों को सरकार ने जारी किया नोटिस इस बार भूलेखों के सत्यापन की वजह से इस योजना की पात्रता को पूरा करने वाले किसानों की संख्या में कमी आई है. इस योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे करीब 2 करोड़ लोगों को इस योजना से बाहर कर दिया है. इस योजना में शामिल ऐसे लोग जो इसकी पात्रता को पूरा नहीं करते हैं उन्हें सरकार नोटिस जारी कर रही है. इसमें किसानों से अब तक ली गई राशि लौटाने को कहा गया है. पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त में 10 करोड़ किसानों को पैसे जारी किए गए थे. जबकि 12वीं किश्त में 8 करोड़ किसानों को ही पैसे जारी किए गए हैं.

ये लोग नहीं उठा सकते पीएम किसान योजना का लाभ एक किसान परिवार से एक व्यक्ति ही इस योजना में रजिस्टर कर सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास खुद के नाम पर जमीन होना जरूरी है. अगर कोई किसान किसी और की जमीन किराए पर लेकर खेती करते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है. वहीं अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में होता है तो उन्हें भी इस योजना में रजिस्टर करने के योग्य नहीं माना जाता है.

Share
Now