भारत के इन 2 गेंदबाजों ने लुटाए खूब रन-तो सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल….

पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने मिलकर भारतीय बॉलरों की जमकर पिटाई की और 337 जैसे विशाल लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल किया।

https://twitter.com/somnath20094585/status/1375464458575736833?s=19

भारत की तरफ से कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने जमकर रन लुटाए और दोनों ने मिलकर 16 ओवर में 156 रन दिए। दूसरे वनडे में हार के बाद फैन्स ने कुलदीप और क्रुणाल को जमकर ट्रोल किया है।

पहले वनडे मैच में महंगे साबित होने के बावजूद कप्तान कोहली ने कुलदीप यादव पर विश्वास दिखाया और उनको प्लेइंग इलेवन में एक और मौका दिया, लेकिन वह अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके। कुलदीप ने अपने 10 ओवर के स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए 84 रन खर्च किए।

वहीं, दूसरी स्पिनर की भूमिका निभा रहे क्रुणाल ने अपने 6 ओवर में 72 रन लुटाए और विकेट के लिए तरसते नजर आए। यानी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने आधे रन कुलदीप और क्रुणाल की गेंदबाजी पर बनाए। क्रुणाल का प्रदर्शन गेंद से पहले मैच में भी कुछ खास नहीं रहा था। स्टोक्स ने 99 और जॉनी बेयरस्टो ने 124 रनों की धमाकेदारी पारी खेली। 

Share
Now