चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के मैच होंगे पर लाहौर में नहीं! इस मॉडल पर खेलेगा भारत BCCI जल्द…..

अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर सहमत हो सकता है, जिसके तहत भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और शारजाह में खेलेगा। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि, भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे की अनुमति नहीं दे, कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है, जिससे भारत के मुकाबले दुबई या शारजाह में खेले जा सकें।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने की मंजूरी नहीं दी है, और ऐसे में पीसीबी को लगता है कि यह बदलाव भारत के लिए सहायक हो सकता है। यह हाइब्रिड मॉडल 2023 एशिया कप में भी अपनाया गया था, जब भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। अब एक बार फिर ऐसा लगता है कि भारत सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं देगी, और इस बारे में अंतिम फैसला भारत सरकार ही लेगी।

Share
Now