किताबों से मुगलों का चैप्टर गायब होने पर मुस्लिम देशों में भी छिड़ी बहस! जाने….

भारत में 12वीं की इतिहास की किताबों से मुगल साम्राज्य से जुड़े 28 पन्नों के एक अध्याय को हटाने पर विवाद खड़ा हो गया है. इतिहासकारों और शिक्षाविदों ने इस पर कदम पर भारी नाराजगी जताते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य भारतीय इतिहास में मुगलों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्मृति से मिटाना है. इसे लेकर मुस्लिम देशों में भी बहस छिड़ गई है. मुस्लिम देशों की मीडिया ने इस विवाद को प्रमुखता से कवर किया है. अपनी रिपोर्टों में मीडिया ने इतिहासकारों के हवाले से लिखा है कि मुगलों को बदनाम कर इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश की जा रही है.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने मुगलों को पाठ्यक्रम से हटाने के पीछे तर्क दिया है कि ऐसा छात्रों पर पाठ्यक्रम के बोझ को कम करने के लिए किया गया है.

मुगलों ने भारत पर 16वीं और 19वीं शताब्दी के बीच शासन किया था. किताबों से मुगलों को हालांकि, पूरी तरह से नहीं हटाया गया है बल्कि कई अध्याय ऐसे हैं, जिनमें मुगलों का जिक्र देखने को मिलता है.

सऊदी अरब

सऊदी अरब के बड़े अखबार ने इतिहासकारों और शिक्षाविदों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट में दक्षिण एशिया में इतिहासकारों के सबसे बड़े संघ, इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस ने किताबों में इन संशोधनों की निंदा करते हुए कहा कि इसके जरिए एनसीईआरटी ने भारत के अतीत की ‘स्पष्ट रूप से पूर्वाग्रही और तर्कहीन धारणा’ पेश की है.

‘बहुसंख्यक एजेंडे की इच्छा के अनुसार इतिहास को बदलने का प्रयास’

इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के सचिव प्रोफेसर सैयद अली नदीम रेजावी ने अरब मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह हिंदू बहुसंख्यक एजेंडे की इच्छा के अनुसार इतिहास को बदलने का एक प्रयास है.’

दिल्ली विश्वविद्यालय में मध्यकालीन और प्रारंभिक आधुनिक दक्षिण एशियाई इतिहास के प्रोफेसर, फरहत हसन का कहना है कि किताबों में बदलाव ‘मुगलों की सांस्कृतिक स्मृति को मिटाने’ का एक प्रयास है.

हसन कहते हैं, ‘भारत के इतिहास को फिर से लिखने का प्रयास किया जा रहा है. मुगलों की विरासत विशाल है और आज हम जितना देखते जानते हैं, उससे कहीं अधिक उन्होंने हमारी संस्कृति को आकार दिया है. हमारे संगीत, नृत्य, वास्तुकला, खान-पान और साहित्य को मुगलों ने महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया है. उन्होंने चार शताब्दियों से अधिक समय तक दक्षिण एशिया की राजनीतिक संस्कृति को आकार दिया.’

‘किताबों में ताजा बदलाव एक खतरनाक प्रवृति’

रिपोर्ट में दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में समकालीन भारतीय इतिहास के प्रोफेसर आदित्य मुखर्जी के हवाले से लिखा गया कि किताबों में बदलाव एक खतरनाक प्रवृत्ति स्थापित कर रहा है और यह मुगलों के नामों को मिटाने, उनकी उपलब्धियों को मिटाने, उन्हें बदनाम करने का प्रयास है.

उन्होंने कहा, ‘वे हिंदू कट्टरपंथियों और सांप्रदायिकतावादियों की भूमिका को छिपा रहे हैं. महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस और अन्य हिंदू कट्टरपंथी संगठनों के लिंक को छिपाने की कोशिश हो रही है. यह एक बहु-धार्मिक देश के लिए बहुत खतरनाक है.’

‘इससे छात्र प्रभावित होंगे’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना ओझा ने रिपोर्ट में चेतावनी दी कि जिस तरह से किताबों को छोटा किया गया है, वह अवैज्ञानिक है और इस प्रक्रिया में जो नुकसान हुआ है, उससे युवा पीढ़ी प्रभावित होगी.

Share
Now