दिल्ली-NCR गुरुग्राम पुलिस सहित अलर्ट पे…100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुबह से मची खलबली,
दिल्ली-NCR के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सुबह से मची खलबली, पर जांच में क्या मिला? 7 प्वाइंट
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से ही राजधानी क्षेत्र में खलबली मची हुई है. दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई.
धमकी मिलने के बाद बुधवार को सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. स्थानीय पुलिस ने धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना के बाद स्कूलों को खाली करा लिया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार उसे बुधवार दोपहर 12 बजे तक विभिन्न स्कूलों से ऐसे 97 फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जांच की है, जहां बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच में कुछ नहीं मिला, जांच एसेंजियों को शक है कि ISI के इशारे पर ISIS मोड्यूल ने इसकी साजिश रची. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. [email protected] ईमेल से धमकी दी गई. अभी तक की जांच में सामने आया sawariim एक अरबिक शब्द है, जिसका इस्तमाल 2014 से इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगंडा को फैलाने के लिए किया जाता है.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.’
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उन्हें संदेह है कि ईमेल किसी एक स्रोत से ही दिल्ली और उससे लगे नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को भेजा गया. सूत्रों ने बताया कि सभी स्कूलों को प्राप्त ईमेल एक जैसे हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. ईमेल अफवाह लगते हैं. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार जरूरी कदम उठा रही हैं.’
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने कहा कि जिन स्कूलों को ईमेल मिला था, उन सभी में पूरी तरह जांच की गई और बम की धमकी अफवाह प्रतीत होती है. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद पुलिस दलों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी.’ उन्होंने कहा, ‘जांच में कहीं भी धमकी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है और साबित होता है कि ईमेल अफवाह फैलाने के मकसद से भेजा गया था.’
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से बात की है और इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसरों की सघन जांच करने, दोषियों का पता लगाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई भी कमी नहीं छूटे.’ सक्सेना ने अभिभावकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करें. उन्होंने कहा कि दोषियों और उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी अभिभावकों से न घबराने की अपील करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कुछ स्कूलों को आज सुबह बम रखे होने की धमकी मिली. छात्रों को निकाल लिया गया है और स्कूल परिसरों की दिल्ली पुलिस तलाशी ले रही है. अभी तक किसी स्कूल में कुछ नहीं मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘हम पुलिस और स्कूलों के साथ सतत संपर्क में हैं. अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करेंगे कि घबराएं नहीं। स्कूल अधिकारी जरूरत पड़ने पर अभिभावकों से संपर्क करेंगे.’नोएडा पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि नोएडा के सारे स्कूल सुरक्षित हैं. SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें. नोएडा पुलिस की ओर से सभी स्कूल प्रबन्धक/अभिभावक से अपील है किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.
रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा