Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले से देशभर में शोक की लहर, वहीं जश्न मना रहा झारखंड का मोहम्मद कासिम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस वक्त पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों ने करीब 26 टूरिस्टों पर फायरिंग कर बेरहमी से उन्हें मार डाला. कई लोग इस फायरिंग में घायल हुए. लेकिन झारखंड में रहने वाला मोहम्मद कासिम इस टेरर अटैक पर जश्न मना रहा है. उसने कई विवादित पोस्ट किये है. जिसमें पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को हमले के लिए धन्यवाद दिया है.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिससे बाद पूरे देश में आक्रोश है. आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं झारखंड में रहने वाला एक व्यक्ति इस टेरर अटैक की खुशी मना रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे पोस्ट कर रहा है जिन्हें देखकर किसी भी हिंदुस्तानी का गुस्सा फूट पड़ेगा. इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद कासिम है. उसने अपने पोस्ट पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद देते हुए उर्दू में लिखा है. इस पोस्ट के बाद कई लोग इसका विरोद कर रहे है।

इस पोस्ट के लगभग चार घंटे बाद भी पुलिस की नज़र उस पर नहीं गई है. ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठने लगे है. वहीं, BJP सरकार इसे हेमंत सोरेन सरकार की लापरवाही का नतीजा बता रही है. साथ ही झारखण्ड पुलिस से भी कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे मामले को लेकर झारखंड बीजेपी सरकार के वरिष्ठ विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है- एस.पी. बोकारो को इस गंभीर मामले से अवगत कराया है. मैंने सारी जानकारियां उनसे साझा कर दी है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि @MNQUASMIMD नामक शख्स, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया और लगातार हिंदू विरोधी ज़हर फैला रहा है, उसे पकड़कर उसके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगे लिखते है मैं @JharkhandPolice से अपेक्षा करता हूं कि इस मामले में पूरी गंभीरता से संज्ञान लें और कड़ी से कड़ी धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करें. यह सिर्फ एक पोस्ट नहीं, एक मानसिकता है जो भारत के लिए खतरा है. अब नरमी नहीं, सख्ती जरूरी है.

पोस्ट करते हुए क्या लिखा ?

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद कासिम ने लिखा- थैंक्यू पाकिस्तान, थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा. अल्लाह आपकी लंबी उम्र करे. आमीन, आमीन. हमें ज्यादा खुशी तब होगी जब आप BJP, RSS, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाओ. अब RSS, BJP और बजरंग दल कहां गए, जाओ सरहद पर जाकर उछल और कूदकर दिखाओ.

रिपोर्ट :- राखी कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now