UP की इस मज्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक,न मानने पर लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना ….

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों में व्यवधान से बचने के लिए प्रशासन ने मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगाई है। जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्देश दिए हैं कि जब तक बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, तब तक मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जा सकती। उल्लंघन करने पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।यह कदम परीक्षा केंद्रों में शांति सुनिश्चित करने और छात्रों की सुविधा के लिए उठाया गया है। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने इस आदेश का पालन करने का आश्वासन दिया है,

मुस्लिम पक्ष ने रात में नमाज की अनुमति मांगी.

हालांकि कुछ व्यक्तियों ने बोर्ड परीक्षाओं के बाद नमाज अदा करने की इच्छा व्यक्त की है उधर मुस्लिम पक्ष ने डीएम से मिलकर मस्जिद में नमाज पढ़ने की गुहार लगाई है. जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे रिजवान अहमद ने बताया कि आजादी से पहले यह मस्जिद म्युनिस्पल इंटर कॉलेज में बनी हुई है. यहां रमजान में नमाज और तराबी की जाती रही है. 24 तारीख को प्रधानाचार्य ने कहा कि यहां स्ट्रांग रूम बना है, इसलिए नमाज नहीं हो सकती. 

Share
Now