आज दिनांक 8/9/ 2022 की रात्रि 2 बजे शाहरूख पुत्र सलीम मजदूरी करके ग्राम मिरकपुर देवबन्द से अपने साथियों के साथ अपने गाँव लौट रहा था परौली गाँव के बीच मे जब पहुंचे तो एक गेलरी में बैठे धर्मवीर व उसके भाई ओमपाल ने आवाज लगाई की कौन हो इन लोगो ने बताया कि बराबर के गाँव से मजदूरी करके आ रहे है उपरोक्त दोनों भाइयों ने शाहरुख को गोली मारदी जिसकी मोके पर ही मौत होगई
मजदूरी कर लौट रहे ग्रामीण को युवकों ने चोर समझकर मार डाला ! मुकदमा दर्ज 02 गिरफ्तार
