तम्बाकू न देने पर युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जाने पूरा मामला…..

करनाल के गांव नलीपुर में तम्बाकू न देने से मना करने पर युवक की हत्या करने का (murder in karnal) मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या की वारदात के बाद पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन कोई नहीं आया

करनालः गांव नलीपार में एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला (murder in nalipur village in karnal) सामने आया है. मृतक का नाम विनोद (32) है, जो ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार को पालन पोषण करता था. रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए घर से निकला था. घर के पास ही सरकारी पानी का ट्यूबवेल पर विनोद से शेर सिंह उर्फ शेरू नाम का एक व्यक्ति ने तम्बाकू मांगा. विनोद ने उसे तम्बाकू देने से मना कर दिया जिसके कारण दोनों में झगड़ा हो गया.

इस छोटी सी बात को लेकर शेरू ने विनोद के साथ गाली-गलौच की और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी शेरू अपने घर से कुल्हाड़ी ले आया और उससे विनोद के सिर पर वार किये. जिसके कारण वो बुरी तरह घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. विनोद की चिल्लाने की आवाज सुन उसके परिजन व आस पड़ोस के लोग पहुंचे. उन्होंने घायल अवस्था में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla medical college karnal) में भर्ती करवाया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी (Man killed in Karnal) मौत हो गई.

Share
Now