उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने राज्य के तीन करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवगठित मंत्रिपरिषद को बधाई दी है। भरोसा जताया है कि किसानों को मुफ्त बिजली और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने की दिशा में सरकार जल्द विचार करेगी।
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं पर जल्द फैसला करे। खासकर प्रदेश के 13 लाख किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा पर। प्रदेश सरकार से मांग की है कि घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली मिले इसके लिए भी ठोस पहल की जाए। राज्य के उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर करीब 20500 करोड़ रुपये निकल रहा है।
उन्होंने कहा है कि बिजली कंपनियों द्वारा विद्युत नियामक आयोग में वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) दाखिल किया जा चुका है। जल्द ही बिजली कंपनियां टैरिफ प्रस्ताव भी दाखिल करेंगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को आगे आकर बिजली दरों में कमी कैसे की जाए इस पर विचार करना चाहिए।