सुरंग से निकले मजदूरों की अब मनेगी दिवाली! सरकार ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान मिलेंगे…..

मजदूरों के सुरंग से निकालने के बाद तुरंत चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मजदूरों के यहां पहुंचने पर आस-पास के स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी की।
सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

सीएम धामी और जनरल वीके सिंह मातली कैंप रवाना
रेस्क्यू अभियान पूरा होने के बाद सीएम धामी और जनरल वीके सिंह मातली कैंप रवाना हो गए। बता दें कि सीएम धामी बीते कई दिनों से मातली में ही अस्थायी कैंप कार्यालय बनाकर डेरा जमाए थे।

मजदूरों को भेजे बैट-बॉल सहेज कर रखे जाएंगे- कर्नल दीपक पाटिल
एनएचआईडीसीएल के कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि सुरंग में फंसे मजदूरों को समय काटने और मनोबल बढ़ाए रखने के लिए पाइप के रास्ते बैट-बॉल भेजे गए थे। अब इस बैट-बॉल को एनएचआईडीसीएल आफिस में स्मारक के तौर पर सहेज कर रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मजदूरों के लिए मोबाइल फोन भेजे गए थे जिसमें वीडियो गेम और फिल्मी गाने थे, जिससे वह अपना मनोरंजन कर रहे थे। इसके बाद जब भोजन भेजने के लिए बड़ा पाइप लगा दिया गया तो उसके जरिए बैट-बॉल भी भेजा गया, ताकि वह खेलकर अपना समय गुजार सकें।

केंद्र सरकार ने की हर संभवन मदद- वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, अभियान में जिस भी हमें जरूरत पड़ी वह प्रधानमंत्री ने मुहैया करवाई… जितने साधन जुटाए गए हैं, इतने साधन किसी और ऑपरेशन के लिए नहीं जुटाए गए होंगे।

Share
Now