वक्फ बिल पर NDA में जारी इस्तीफों का दौर! JDU का छठा विकेट डाउन, जयंत चौधरी की भी बढ़ी टेंसन…..

वक्फ संशोधन बिल पर जहां मोदी सरकार को विपक्षी दलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब विरोधी स्वर उसकी अपनी सहयोगी पार्टियों के नेता भी उठाने लगे हैं। केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं की भी नाराजगी लगातार सामने आ रही है। 

जारी है उथल-पुथल

जेडीयू में जारी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद फिरोज खान ने भी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद फिरोज खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बड़े आरोप लगाए हैं। मोहम्मद फिरोज खान ने कहा, ‘नीतीश कुमार की नजदीकी लगातार आरएसएस से बढ़ती जा रही है और वो मुसलमानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।’ अहम ये है कि अब तक जदयू के छह नेता वक्फ बिल के समर्थन के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें, मोहम्मद कासिम अंसारी, मोहम्मद शाहनवाज मलिस, नदीम अख्तर, तबरेज सिद्दीकी, राजू नैयर और मोहम्मद फिरोज खान का नाम शामिल हो चुका है। 

RLD की भी बढ़ गई टेंशन

वक्फ संशोधन विधेयक पर RLD नेता जयंत चौधरी के समर्थन के बाद पार्टी में विवाद हर गुजरते दिन के साथ गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में हापुड़ जिले में राष्ट्रीय लोकदल के जिला प्रमुख महासचिव के रूप में कार्यरत जकी गौहरी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में जकी गौहरी ने आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा जिसमें अपने इस्तीफे का भी जिक्र कर दिया।

जेडीयू नेताओं के अंदर जारी नाराजगी को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU के लिए एक बड़े संकट के तौर पर देखा जाने लगा है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की धर्मनिरपेक्ष छवि और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच विश्वास को लेकर भी अब सवाल खड़े हो सकते हैं। 

Share
Now